BJP का आज 40 स्थापना दिवस, जेपी नड्डा बोले-एक समय का भोजन त्याग दें कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी का आज 40वां स्थापना दिवस है। पार्टी का यह स्थापना दिवस वैसे समय में है, जब देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। पार्टी के इस स्थापना दिवस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के लिए खास निर्देश जारी किये हैं।

जेपी नड्डा ने सभी बीजेपी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घर में पार्टी का नया झंडा फहराने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़याल रखा जाए, जिससे लॉकडाउन और कोरोना के खिलाफ जंग कमजोर न पड़े। इतना हीं नहीं जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से एक समय का भोजन त्याग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे लॉकडाउन की वजह से कष्ट झेल रहे लोगों के प्रति सहानुभूति किया जाए।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, ’’भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश कोविड-19 से लड़ रहा है. मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज़रूरतमंदों की मदद करें. एकजुट होकर भारत को कोविड-19 से मुक्त करें।