चुनाव से ठीक पहले तेजस्वी ने चला ‘माफी’ का दांव, कहा 15 साल के राजद कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए हम माफी मांगते हैं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने जनता का भरोसा जीतने के लिए एक बड़ी चाल चली है। तेजस्वी यादव ने लालू-राबड़ी शासनकाल में हुई गलतियों के लिए जनता से माफी मांगी है। एक कार्यक्रम के के दौरान उन्होंने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर किसी प्रकार की गलतियां हुई हैं तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं।

उस दौरान हम बहुत छोटे थे-तेजस्वी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो भी हुआ उस वक्त हुआ उस वक्त हम छोटे थे और सरकार में क्या हो रहा था कुछ नहीं जानते थे। “ठीक है, 15 साल हम सत्ता में रहे, लेकिन हम तो सरकार में नहीं थे। ह

जनता मौका देगी तो निराश नहीं होने देंगे-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू प्रसाद ने बिहार में सामाजिक न्याय किया। वह दौर अलग था। ठीक है 15 साल में हमसे कोई कमी या भूल हुई है तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं। अगर जनता एक बार उन्हें मौका देती है, तो वे उन्हें निराश नहीं होने देंगे।