COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों के एक दिन में सर्वाधिक 20,903 नए मामले हुए, अब तक 18,213  लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 20,903 नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 6,25,544 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 18,213  लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 2,27,439 सक्रिय हैं। जबकि 3,79,892 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 478 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 10,683

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 478 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,683 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,611‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 7,994 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 78 लोगों की मौत हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज पटना में सर्वाधिक 125, मुज़फ्फरपुर में 52, नालंदा में 41 और औरंगाबाद में 30 केस रिपोर्ट हुए। वहीं, गुरुवार को गोपालगंज में 29, भागलपुर में 28 और वैशाली में 23 मरीज़ मिले। गौरतलब है कि अब तक कुल 2,35,980 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

दक्षिण एशियाई देश मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की प्रवृत्ति पर ध्यान दें : डब्ल्यूएचओ

कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप से लोगों की आजीविका पर पड़ रहे प्रभाव और जनमानस में फैले डर तथा चिंता के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बृहस्पतिवार को दक्षिण एशियाई देशों से आह्वान किया कि वे मानसिक स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान दें तथा आत्महत्या की घटनाओं को रोकने का प्रयास करें।

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण एशिया क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से संबंधित कलंक …See more