लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश, क्या राष्ट्रपति शासन से डरते हैं ?-तेजस्वी

बिहार में कोविड महामारी के तेजी से फैलते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी होने लगी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव काराने लायक हालात नहीं हैं। जिसे खुद चुनाव आयोग देखेगा।

लाशों के ढ़ेर पर चुनाव कराना चाहते हैं नीतीश-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में लाशों के ढेर पर चुनाव करना चाहते हैं पता नहीं नीतीश कुमार को किस बात की जल्दबाजी है। तेजस्वी यादव ने पूछा है कि क्या नीतीश कुमार को इस बात का डर है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन रहते चुनाव हो जाएगा।

वर्चुअल रैली पर भी कसा तंज

वहीं तेजस्वी यादव ने एनडीए की वर्चुअल रैली पर भी सवाल उठाए हैं। कहा कि आप डिजिटल रैली कर रहे हैं जबकि लोगों का आज ठीक से इलाज तक नहीं हो पा रहा। मुख्यमंत्री आवास तक कोरोना का है ऐसी बीमारी जिससे पूरी दुनिया परेशान है उसे सरकार हल्के में ले रही है। ऐसे में यह सोचने की बात है कि नीतीश कुमार को इतनी जल्दबाजी क्यों है ?