महाराष्ट्र में टूटी भाजपा, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने दिया पार्टी से इस्तीफा, NCP में होंगे शामिल

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। जयंत पाटील ने यह भी बताया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एनसीपी में शामिल होंगे। एकनाथ खडसे का इस्तीफा महाराष्ट्र बीजेपी के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है।

एनसीपी में होंगे शामिल

जयंत पाटील ने कहा, ’बीजेपी के वरिष्ठ नेता जिन्होंने पूरा एक दशक से ज्यादा बीजेपी में काम किया। स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के साथ काम किया, अब वह बीजेपी छोड़ रहे हैं और एनसीपी में शामिल होंगे। उनको पार्टी में क्या भूमिका दी जाएगी वो बाद में सोचेंगे, पहले वह पार्टी में शामिल हो रहे हैं इसलिए हमें खुशी है।’

’बीजेपी में खडसे के साथ अन्याय हुआ’

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील ने कहा, ’बीजेपी में खडसे पर काफी अन्याय हुआ है। यह सरकार 5 साल चलेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। हम खडसे को दिन में प्रवेश दे रहे हैं, रात में नही दे रहे हैं, जब वह शामिल होंगे तो वो अपनी भूमिका रखेंगे। पाटील ने कहा, ’बीजेपी पार्टी की जब ताकत नहीं थी, तब खडसे जी ने पार्टी को बढ़ाया था, आज उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।’

बीजेपी से क्यों नाराज थे खडसे

बीजेपी सरकार में कभी नंबर 2 के मंत्री रहे एकनाथ खडसे मंत्रिपद जाने और विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के बाद से ही पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। इस बात की शिकायत उन्होंने कई बार पार्टी आलाकमान से भी की थी। हालांकि उनकी शिकायत पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई।