बिहार चुनावः कांग्रेस का घोषणापत्र-किसानों को बिजली-पानी फ्री, बच्चियों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणापत्र में केंद्र सरकार की ओर से किसानों को लेकर किए गए कानून को रद्द करने के साथ बिहार में किसानों को बिजली – पानी मुफ्त में देने का वादा किया गया है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे घोषणापत्र में उन्हीं बातों का उल्लेख किया गया है पूरा कर सकते हैं एनडीए की तरह नहीं जो सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 25 योजना का जिक्र किया है।

कांग्रेस के घोषणापत्र की मुख्य बातें…

1. किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ बेटियों को इंसाफ
2. बेरोजगारों को 1500 रुपए का मासिक भत्ता, 18 महीने में 4ः30 लाख खाली पड़े पदों पर नियुक्ति
3.KG से PG तक पढ़ने वाली बच्चियों को मुफ्त शिक्षा देने का वादा।
4. सावित्रीबाई फुले शिक्षा योजना
5. राजीव गांधी रोजगार मित्र योजना
6. श्री कृष्ण सिंह खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना
7. ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन मुफ्त
8. सरदार वल्लभभाई पटेल पेयजल अधिकार योजना
9. डॉ राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना
10. कर्पूरी ठाकुर सुविधा केंद्र मजदूरों को सूचना देने के लिए केंद्र बनाई जाएगी
11. बिहार देवालय यात्रा योजना
12. भूमिहीनों को आवास देगी कांग्रेसी
13. होनहार बेटियों को मुफ्त में स्कूटी देगी कांग्रेस
14. पशुओं के लिए मोबाइल पशु अस्पताल
15. बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ पद पाओ की योजना