बिहार चुनाव : चिराग पासवान ने कहा-जनता से जबरदस्त फीडबैक मिल रहा, 10 नवंबर के बाद नीतीश नहीं रहेंगे सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में 54.01 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद अब सभी दलों के नेता अपने दावों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान ने एक बाद फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

10 नवंबर के बाद सीएम नहीं रहेंगे नीतीश

एएनआई से बात करते हुए कहा कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार अपने मुख्यमंत्री पद को बरकरार नहीं रख पाएंगे. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी-लोजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरीके से मुझे फीडबैक मिल रहा है, उससे एक बात तो तय है कि अगली 10 तारीख को नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना असंभव होगा।