
दुनिया के स्टार बल्लेबाजो कि श्रेणी में शुमार विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक बनाए हैं, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का बड़ा मौका होगा। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से महज 16 रन दूर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के लिए विराट कोहली के बल्ले से रन निकलना काफी जरूरी है। एडिलेड में खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस मैच में वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे।
इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1001 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 919 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं। टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 22 पारियों में 24 मैचों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 है। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं। टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर श्रीलंकाई महान महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर
You must be logged in to post a comment.