प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी ने प्रमंडल के सभी डीएम एसपी के साथ विधि व्यवस्था की की बैठक।

-मकान/ गोदाम में अगर शराब पकड़ी गई तो अब मकान/गोदाम की होगी नीलामी।

  • बाईपास में हाल ही में शराब पाए जाने वाले गोदाम को किया जाएगा राज्यसात।
    -शराबबंदी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिया सख्त निर्देश।

-जब्त वाहनों की नीलामी में आई तेजी , शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान हुई तेज।

-शराबबंदी अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु छापेमारी/गिरफ्तारी/प्राथमिकी की कार्रवाई तेज करने का दिया निर्देश। सभी एसपी को सतत एवं प्रभावी मानिटरिंग का निर्देश।

-सभी एसपी को थानावार अपराध की समीक्षा करने तथा अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया।

-सभी एसएचओ को रात्रि गश्ती तेज करने तथा डीएसपी को मॉनिटरिंग का निर्देश।

-शनिवार को प्रत्येक थाना पर सीओ एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करने का दिया निर्देश।

-इंटर की संचालित परीक्षा तथा आगामी मैट्रीक की परीक्षा का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश।

-जाम/अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने हेतु सभी एसएचओ विशेष ध्यान रखेंगे, एसडीओ एवं डीएसपी प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे।

प्रमंडलीय आयुक्त एवं आईजी ने विधि व्यवस्था के संधारण तथा शांति व्यवस्था हेतु प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम एसएसपी/ एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई

मकान/गोदाम में शराब पकड़ी गई तो मकान एवं गोदाम को किया जाएगा राज्यसात।