बीपीएससी ने नोटिस जारी कर 68वीं परीक्षा की वैकेंसी में 43 पद और बढ़ाएं….

BPSC 68th Prelims Vacancy: बीपीएससी 68वी परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले पदों की संख्या में इजाफा किया है। बीपीएससी ने नोटिस जारी कर 68वीं परीक्षा की वैकेंसी में 43 पद और बढ़ाएं हैं। जिसके बाद अब कुल पदों की संख्या 324 हो गई है।

नोटिस के अनुसार यह पद डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग में जोड़े गए हैं। इससे पहले आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी। जिसके बाद उम्मीदवार 10 जनवरी तक लेट फीस के साथ अपना फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी।

News18 Hindi

आवेदन शुल्क
ध्यान दें कि आवेदन करने पर उम्मीदवारों को ₹600 शुल्क देना होगा। हालांकि एससी एसटी कैटेगरी के लिए यह ₹150 है। इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न में भी बीपीएससी की ओर से बदलाव किया गया है। नए पैटर्न के अनुसार अब परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जिसके तहत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।