पटना में रामनवमी के पर्व को लेकर प्रशासन है मुस्तैद, पटना डीएम और एसएसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया अधिकारियों को निर्देश।


बिहार सहित कल पूरे भारत में रामनवमी के पर्व को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां राम नाम के झंडो से पूरा पटना ढक सा गया है। वहीं प्रशासन भी इस बड़े अवसर पर अपने द्वारा किसी भी तरह के गलती को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। रामनवमी के दिन पटना के हनुमान मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं के सुगमता के लिए महावीर मंदिर, पटना में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीर कुंवर सिंह पार्क, पटना के पश्चिमी गेट से प्रवेश को अनुमति दे दी गई है। पटना एसएसपी और डीएम ने कहा है कि रामनवमी के दिन पटना में विधि-व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे।

आयुक्त, पटना प्रमण्डल, पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के निदेश के आलोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विधि-व्यवस्था बनाए रखने एवं भीड़-प्रबंधन हेतु आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।