इस बाल कृष्णा की जिंदगी बचा लीजिए… संभव हो तो मदद के लिए बढ़ाएं हाथ

जिंदगी और मौत से हर पल जूझ रहा ये है 14 महीने का मासूम कृष्णा। कृष्णा हृदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित है। कोविड महामारी के दौर में राजधानी पटना का कोई भी अस्पताल उसे एडमिट नहीं कर रहा है। दरअसल बिहार में इस गंभीर बीमारी का इलाज हीं नहीं है। ईलाज है भी तो हजारों कोसों दूर दिल्ली और रायपुर में। ऐसे में उस मासूम के परिवार काफी परेशान है।

क्या कहते हैं डॉक्टर ?

कृष्णा की गंभीर बीमारी के बारे में डॉक्टर बताते हैं कि उसके हृदय में रक्त संचार बहुत कम मात्रा में हो रहा है। महज 20-30 प्रतिशत। जब बच्चे को ऑक्सीजन लगाया जाता है तब भी यह रक्त संचार 60 से 70 प्रतिशत हीं हो पाता है। डॉक्टरों ने इसकी वजह शरीर में नस का दबा होना बताया है।

कृष्णा की हालात फिलहाल काफी गंभीर है। उसे इलाज के लिए पटना आईजीआईएमस, पीएमसीएच जैसे अस्पताल एडमिट नहीं कर रहा है। वहीं परिजन उसे पटना से बाहर दिल्ली ले जाने की हालत में नहीं है। उन्हें आप सब की मदद की जरूरत है। आपके द्वारा बढ़ाये गये मदद की हाथ से एक मासूम की जिंदगी बच सकती है।

मदद के लिए आप 8102003009 पर संपर्क कर सकते हैं।

बच्चे का पता

पीड़ित मासूम का नाम कृष्णा कुमार है। उनके पिता मुकेश कुमार पटना जिले के धनरूआ थाना के मई गांव के निवासी हैं।