झारखंड में रोबोट देंगे मरीजों को दवा और भोजन, डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण से बचाने की बेहतरीन पहल

कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा कदम उठाया गया है। महामारी के संक्रमण से डॉक्टरों को बचाने के लिए अब रोबोट का सहारा लिया जा रहा है। जो मरीजों को भोजन और दवा पहुचाएंगे।

झारखंड के सिंहभूम जिले के एक अस्पताल में इन रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिला उप विकास आयुक्त (डीडीसी) आदित्य रंजन द्वारा विकसित रिमोट-नियंत्रित सीओबीओटी-रोबोटिक्स मानव हस्तक्षेप के बिना रोगियों को भोजन और दवा प्रदान करेगा।

हाईटेक आइशोलेशन वार्ड का होगा उद्घाटन

मंगलवार को एएनएम स्किल सेंटर, चाईबासा सदर अस्पताल और सीओवीआईडी ​​-19 रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर में 20 और 30-बेड वाले ’हाई-टेक आइसोलेशन वार्ड’ का उद्घाटन किया जाएगा। डीडीसी के हवाले से यह कहा गया है कि यह देश में अपनी तरह की पहली पहल है।