COVID19 Update देश में कुल 96,169 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 3024

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 96,169‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 56,316 सक्रिय हैं। जबकि 36,824 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 142 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 1320

बिहार में स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 106 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1320 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 504 लोग ठीक हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 846 है।


आज जो नए मामले सामने आए उनमें से सर्वाधिक केस राजधानी पटना-57 में दर्ज किए गए। वहीं, मधुबनी में 16 और रोहतास में संक्रमण के 14 मामले दर्ज हुए जबकि मुज़फ्फरपुर में 5 और पूर्वी चंपारण, अरवल व बक्सर में 3-3 मामले दर्ज किए गए। बिहार में अब तक 1284 मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.8 है। जबकि स्तर पर  Isolation Centers में मरीजों की संख्या 710 है। वहीं अब तक कुल 45,792 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

एनडीएमए ने सरकार को 31 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने का दिया निर्देश

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी विभागों को देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। वहीं, एनडीएमए ने नैशनल एग्ज़ीक्यूटिव कमिटी (एनईसी) से दिशानिर्देशों में आर्थिक गतिविधियों की ज़रूरत के अनुसार बदलाव करने को भी कहा है। गौरतलब है कि भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है।