Odd Even In Delhi: नियम तोड़ने पर होगा 4 हजार का जुर्माना, दिल्ली के CM और मंत्री भी आएंगे दायरे में

नवंबर तक ऑड ईवन स्कीम (Odd Even Scheme) लागू कर दिया जाएगा. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

इस दौरान उन्होंने कहा, ”पराली जलाने समेत कई अन्य कारणों की वजह से 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड ईवन स्कीम (Odd Even Scheme) लागू किया जा रहा है ।

 

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1184325835471196161

 

पिछले हफ्ते केजरीवाल ने घोषणा की थी कि महिलाओं को इस योजना से छूट दी जाएगी। निजी सीएनजी वाहन इसके दायरे में आएंगे। दोपहिया वाहनों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सबसे पहले दिल्ली में 2015 में ऑड-ईवन लागू किया गया था।

सर्दियों में धुंध की समस्या से निपटने के लिए ऑड-ईवन लागू

इस नियम के लागू होने के बाद ईवन वाले दिन ईवन नंबर की गाड़ियां और ऑड वाले दिन ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह फैसला किया है। पिछले कुछ सालों से राजधानी हर सर्दियों में धुंध से जूझ रही है। इससे स्वास्थ्य की समस्याएं बढ़ रही हैं।