दिल्ली हिंसा : मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, दोषियों को मिले कड़ी सजा-केजरीवाल

दिल्ली हिंसा में मारे गये लोगों और पीड़ित लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने राहत भरा बड़ा ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों को 10 लाख रुपये देने की बात उन्‍होंने कही है। वहीं नाबालिग मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की है।

इसके साथ हीं इन मुआवजों का भी ऐलान किया गया…

  • टूटे रिक्शों के लिए 25,000 रुपये।
  • जरूरतमंद लोगों को तत्काल 25,000 रुपये की मदद।
  • घर जला पूरी तरह से तो 5 लाख का मुआवजा।
  • दुकान आदि जलने पर 5 लाख का मुआवजा (जिनका बीमा नहीं)।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हों उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। आगे उन्होंने कहा कि अगर दोषी आम आदमी पार्टी सरकार का है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि राहत के लिए पीड़ित और उनके परिजनों के लिए खाने पहुंचाने का काम आज से शुरू कर दिया है। साथ हीं चौबीस घंटे चलने वाले हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। एसडीएम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। इनकी संख्या 18 है। चार नाइट मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जो हालात को सामान्य करने में मददगार साबित होंगे।