चेन्नई पुलिस ने DMK सांसद आरएस भारती को किया गिरफ्तार, दलित जजों के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी

चेन्नई पुलिस ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद आरएस भारती को दलित जजों के खिलाफ हेट स्पीच देने के आरोप में शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. सांसद ने 14 फरवरी 2020 को चेन्नई में DMK यूथ विंग मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पुलिस ने आदि तमिलर मक्कल काची  के प्रमुख कल्याण कुमार की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की. चेन्नई पुलिस ने भारती को अलंदुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.

SC समुदाय के लोगों के लिए की थी आपतिजनक टिप्पणी

पुलिस ने 1989 के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने भारती पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने भाषण न केवल न्यायमूर्ति वरदराजन का अनादर ही नहीं किया बल्कि पूरी अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों के लिए आपतिजनक टिप्पणी की।

सांसद ने सभी आरोपों से किया इनकार

अपनी गिरफ्तारी से कुछ मिनट पहले ही पत्रकारों से बात करते हुएभारती ने कहा कि उनके भाषण को संदर्भ से बाहर ले जाया गया. सभी आरोपों से इनकार करते हुए सांसद ने कहा कि शिकायतकर्ता ने भाषण से कुछ लाइनों को निकाला और कहने के मतलब को अलग तरह से पेश किया