बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, एक साथ मिले 2884 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज होते जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार राज्य में 18 अगस्त को 2884 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके साथ राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31460 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 112759 हो गई है.

पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 16 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 558 हो गई है. बिहार में कोरोना से सबसे ज्यादा मामला पटना जिला से मिला है. पटना में सबसे ज्यादा 422 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं बिहार के बेगूसराय में 103, पूर्वी चंपारण 181 मामले शामिल हैं