12वीं बोर्ड परीक्षा को कोरोना काल में रद्द करने की मांग पर दायर याचिका पर सुनवाई आज

anonymous person with binoculars looking through stacked books

आज, 31 मई 2021 को सुप्रीम कोर्ट में  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा को कोरोना काल में रद्द करने की मांग पर दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 28 मई को सुनवाई को याचिका की अगली सुनवाई को सोमवार यानी 31 मई तक के लिए टाल दिया था। याचिकाकर्ता ने देशभर में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति के बीच होने वाली 12वीं परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका  एडवोकेट ममता शर्मा की ओर से दायर की गई है। शर्मा ने अदालत से मांग की थी कि केंद्र सरकार, सीबीएसई और आईसीएससीई को निर्देश दिया जाए कि कक्षा 12 की परीक्षाएं कैंसिल की जाएं।

ममता शर्मा ने शेयर की डिटेल-

एडवोकेट ममता शर्मा ने 30 मई देर रात ट्वीट कर रिसर्च का डाटा शेयर करते हुए लिखा किस आधार पर उन्होंने कोरोना काल में 12वीं परीक्षा रद्द करने की मांग की है।