सीमा पर जारी तनाव के बीच लेह दौरा पर जाएंगे CDS बिपिन रावत, जमीनी हालात का लेंगे जायजा

भारत और चीन के बीच लद्याख के गवलान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद एलएसी पर तनाव अब भी जारी है। ऐसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत लेह दौरे पर जाएंगे। वहां बिपिन रावत स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जमीनी हालात को जानेंगे और घायल जवानों से मुलाकात भी करेंगे। आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी लेह दौरे पर जाना था, लेकिन उनका दौरा अभी के लिए टाल दिया गया है।

इन क्षेत्रों में जाएंगे सीडीएस

बिपिन रावत आज जब लेह पहुंचेंगे, तो वो नॉर्थ आर्मी कमांड, 14 कॉर्प्स के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान बीते दिनों के डेवेलपमेंट, बॉर्डर पर चीनी सेना की तैनाती, भारतीय सेना की तैयारियों को लेकर मंथन करेंगे. बता दें कि इससे पहले सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने भी लद्दाख के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया था।

बताते चलें कि 15 जून को बातचीत के बाद ही गश्त के दौरान भारत और चीनी सैनिकों के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।