ऑफ स्पिन के शहंशाह हरभजन सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा।

ऑफ स्पिनर दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने 23 साल के करिअर को अलविदा कह दिया। 41 साल के हरभजन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज थे। उन्होंने मार्च 2001 में कोलकाता में यह कारनामा किया था। भज्जी ने लिखा, ‘सभी अच्छी चीजों का अंत होता है। मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे सबकुछ दिया। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इस 23 साल लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।’ आश लगाई जा रही है कि अब वे आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग डिपार्टमेंट से जुड़ सकते हैं।

आपको बता दे कि हरभजन ने अपने क्रिकेट करिअर में कुल
103 टेस्ट मैच खेला है जिसमे उन्हें 417 विकेट प्राप्त हुए हैं।वही 236 वनडे में 269 विकेट और 28 टी20 में 25 विकेट प्राप्त हुए हैं।

• हरभजन सिंह भारत की ओर से इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट में दूसरे नंबर पर हैं। उनके 707 विकेट हैं।

• टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, आईपीएल जीत चुके हैं।