Bihar- शीतकालीन अवकाश के बाद अब 3 जनवरी को खुलेंगे हाई कोर्ट और निचली अदालतें।

शीतकालीन अवकाश के लिए पटना हाई कोर्ट दिनांक 24.12.21 को बंद हो गया। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई के बाद छुट्टी हो गई। कोर्ट की कार्यवाही अब अगले साल 2022 में 3 जनवरी से शुरु होगी। लेकिन राजस्थान हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर पटना हाई कोर्ट आ रहे जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा 1 जनवरी को न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। जिन्हे चीफ जस्टिस संजय करोल शताब्दी भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाएंगे। दूसरी तरफ निचली अदालतों में भी 25 दिसंबर से न्यायालय कार्य 2 जनवरी 2022 तक बंद रहेगा। अदालतों में पुनः सामान्य न्यायिक कार्य अधिसूचना के मुताबिक 3 जनवरी से शुरू होगा।