राजस्थान के कोटा के एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ……

सुबह करीब सात बजे राजस्थान के कोटा में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग को देख लोगो ने तुरंत FIRE BRIGADE को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद दमकल की गाड़ियाँ घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। आपको बता दें कि दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। जिसके बाद भी अब तक आग पर केवल 30 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका है। यह घटना राजस्थान के कोटा शहर के इंद्रप्रस्थ इलाके में रसायन बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को सुबह हुआ। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, क्योंकि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था।

विज्ञान नगर पुलिस थाने के उप निरीक्षक अब्दुल राशिद ने बताया कि आग सुबह करीब सात बजे लगी और दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट है।

कोटा नगर निगम के सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने कहा कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और फैक्ट्री में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक आग पर केवल 30 प्रतिशत काबू ही पाया जा सका है।