कोविड मरीजों के इलाज के लिए तैयार हैं पटना के निजी अस्पताल, जानिए कहां हैं कितनी व्यवस्था

पटना के प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए निर्धारित आइसोलशन बेडों की संख्या और तैयारियों को लेकर डीएम कुमार रवि ने निजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में प्रबंधक/प्रतिनिधि के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

राजधानी के जिन निजी अस्पतालों को इलाज की जिम्मेदारी मिली है, उनमें उपल्बध आईसीयू एवं वेंटीलेटर की व्यवस्था की अस्पतालवार समीक्षा की गई। देखिए उन 14 निजी अस्पतालों की स्थिति क्या है

  • हाईटेक इमरजेंसी अस्पताल सगुना मोड़ में आइसोलेशन बेड की संख्या 15 है।
  • राजेश्वर हॉस्पिटल राजेंद्र नगर आइसोलेशन बेड की संख्या 25 है।
  • सहयोग हॉस्पिटल पाटलिपुत्र में आइसोलेशन बेड की संख्या 17 है।
  • मेडीवर्सल हॉस्पिटल कंकड़बाग मैं आइसोलेशन बेड की संख्या 15 है।
  • नेस्तवा हॉस्पिटल गर्दनीबाग आइसोलेशन बेड की संख्या 15 है।
  • उदयन हॉस्पिटल बोरिंग रोड में आइसोलेशन बेड की संख्या 25 है।
  • श्री साईं हॉस्पिटल कंकड़बाग मैं आइसोलेशन बेड की संख्या 30 है।
  • जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल कंकड़बाग मैं आइसोलेशन बेड की संख्या 25 है।
  • कैपिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल आइसोलेशन बेड की संख्या 40 है।
  • गेटवेल हॉस्पिटल बेली रोड आइसोलेशन बेड की संख्या 10 है।
  • रायी नर्सिंग होम बेली रोड मैं आइसोलेशन बेड की संख्या 8 है।
  • समय हॉस्पिटल सगुना मोड़ में आईसीयू बेड की संख्या 12 है।
  • होली प्रॉमिस हॉस्पिटल ईस्ट पटेल नगर में आइसोलेशन बेड की संख्या 10 है।
  • जेडीएम हॉस्पिटल ईस्ट इंदिरा नगर , 90 फीट कंकड़बाग पटना में आइसोलेशन बेड की संख्या 45 है।

संबंधित निजी अस्पताल अथवा निजी मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 के मरीजों के लिए कर्णांकित वेडों का संचालन एवं प्रबंधन निजी मेडिकल कॉलेज/ निजी अस्पताल के प्रबंधक को अपने स्तर से करने का निर्देश दिया गया है। मरीजों के इलाज में होने वाले खर्च की अधिकतम सीमा तय कर शीघ्र ही निजी अस्पतालों को संसूचित किया जाएगा।