राजद की ‘लालू रसोई’ में भूख मिटायेंगे असहाय-मजदूर, पटना सिटी में आज से हुई शुरूआत

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर जहां पूरे बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया गया है, वहीं फिर से गरीब मजबूर बेबस हो गये हैं। ऐसे में राजद के कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी में लालू की रसोई की शुरूआत की गयी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस रसोई के तहत गरीब और असहाय मजदूरों को भोजन का प्रबंध कराया जाएगा।

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो काम अभी राज्य सरकार को करना चाहिए, वो हम कर रहे हैं। नीतीश कुमार कोरोना काल में भी गद्यी पर बैठकर राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जनता की चिंता बिल्कुल नहीं है।