अब Z श्रेणी के घेरे में होंगे बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी, सरकार ने दी VIP सिक्योरिटी

बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा को अब सीआरपीएफ के हवाले किया गया है। गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. हालांकि यह सुरक्षा उन्हें बिहार में दी जाएगी जहां उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे

जेड सुरक्षा में कितने सुरक्षाकर्मी

Z Security में 22 सुरक्षाकर्मी होते है. इसमें पांच एनएसजी कमांडो हर समय मौजूद रहते हैं। इसमें आईटीबीपी और सीआरपीएफ के अधिकारी सुरक्षा में लगाये जाते है.इस Security में भी Escorts और पायलट वाहन दिए जाते हैं. साथ ही स्थानीय पुलिस के सुरक्षाकर्मी भी होते हैं.

Z+ कैटेगरी सिक्योरिटी में कितने सुरक्षाकर्मी

Z+ कैटगरी की सुरक्षा देश की सबसे बड़ी सुरक्षा मानी जाती है. इसके तहत 36 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं. इसमें एनएसजी, एसपीजी कमांडो, आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान शामिल होते हैं. इस सुरक्षा में पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी और दूसरे घेरे का जिम्मा एसपीजी कमांडो के पास होता है.