पश्चिम बंगाल में TMC और BJP में पोस्टर वार, बीजेपी के पोस्टर पर TMC ने पूछा-BJP किस बेटी को बनाएगा सीएम कैंडिडेट ?

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है. जैसे जैसे बंगाल में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है बंगाल की सियासत भी गरमा गई है. अब बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में  पोस्टर वार शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के पोस्टर बाहरी बनाम बंगाल की बेटी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल में लोग बेटी को चाहती हैं ना कि बुआ को. इस पोस्टर में बीजेपी ने ममताममता बनर्जी को बुआ के तौर पर पेश किया है.

बीजेपी किसे बनाएगी सीएम ?

वहीं बीजेपी के इस ट्वीट पर टीएमसी ने सवाल उठाया है. तृणमूल प्रवक्ता जितेंद्र तिवारी ने पूछा है कि भाजपा बताएं कि उनकी ओर से बंगाल मेें कौन सी बेटी को सीएम बनाया जाएग? उन्होंने कहा कि इन 9 महिला नेताओं में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट कौन है इसका जवाब बीजेपी दे.

‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा

इससे पहले टीएमसी ने बंगाल चुनाव के अभियान की शुरुआत करते हुए ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया था इसी के जवाब में बीजेपी ने अपनी महिला नेत्रियों का पोस्टर जारी किया है लेकिन बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर अभी भी चुप है.