बिहार में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 289 नए मामले सामने आए, पटना में 95 नए मरीज

बिहार में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 289 नए मामले, पटना से 100 मामले आए सामने हैं… इस महीने अब तक डेंगू मरीजों के मिलने की संख्या चार हजार पार कर 4182 हो गई। वही अब तक कुल 4457 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।

त्योहारों में काफी सावधानी बरतने की जरुरत

अगले ही महीने दुर्गा पूजा, इसके बाद दिवाली। फिर छठ पूजा आने वाला है। अगर लगातार डेंगू के मामले बढ़ते रहे तो इन त्योहारों में लोगों को काफी सावधानी से रहना होगा।

वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान पटना में 95 नए मरीज मिले है। इनमें से सबसे अधिक पाटलिपुत्रा अंचल से 35, बांकीपुर से 20, नूतन राजधानी अंचल में 13, अजीमाबाद में छह, कंकड़बाग में चार और पटना सिटी में एक नए मरीज मिले हैं। दानापुर, फुलवारी, मसौढ़ी, बेलछी, बिहटा, फतुहा व पटना के ग्रामीण इलाके के हैं।

पटना में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1384 हो गई है। वहीं, पटना के चार बड़े अस्पतालों में 63 मरीज भर्ती है। इसमें पीएमसीएच में 27, आईजीआईएमएस में 15, एनएमसीएच में 11 और एम्स में 10 मरीज भर्ती हैं