PM मोदी तमिलनाडु के दौरे पर…मोदी ने धनुषकोडि में कोदंडारामास्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों तमिलनाडु के दौरे पर हैं…वहीं पीएम मोदी आज सुबह धनुषकोडि में कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना किया… यह मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है। कोदंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है।

PM धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे

कोदंडारामस्वामी मंदिर जाने से पहले सुबह 10:15 बजे PM धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे। माना जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था। धनुषकोडि को लेकर कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। यहीं नहीं कहा जाता है कि यही वह जगह है जहां भगवान श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उन मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं जो रामायण काल से जुड़े हैं। एक दिन पहले भी वे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए थे।

पीएम मोदी तमिलनाडु से दिल्ली होंगे रवाना

पीएम मोदी यहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इसके बाद 22 जनवरी की सुबह 10.30 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। सुबह 11 बजे राम मंदिर पहुंच जाएंगे। यहां वे 3 घंटे रुकेंगे।