ट्रिपल मर्डर से थरथराया सहरसा, भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई फायरिंग।

बड़ी खबर है सहरसा से जहां भूमिविवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई है। इस घटना में मौके पर मौजूद 2 युवकों को गोली लग गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीँ एक बुजुर्ग को भी गोली लगी जिसने इलाज के दौरान ही अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मामला सहरसा के नौहट्टा थाना क्षेत्र का है जहां चन्द्ररायन गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इसमें जमकर गोलीबारी भी शुरू हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी मिल रही है कि मृतकों में एक का नाम सुरेश यादव बताया जाता है जिसे सिर में गोली लगने से मौत गई दूसरे का नाम रामसागर यादव है। जिसे कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया जबकि तीसरे बुजुर्ग व्यक्ति का नाम नत्थन यादव बताया जाता है जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।