यहाँ देखिए बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का तैयार रिजल्ट: कुछ पल में ही कर दिया जाएगा जारी

बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो गया है। खबर है कि आज शुक्रवार दोपहर में या उसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बतादें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि इसके अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बतादें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं बिहार बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले जारी कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण मैट्रिक की कॉपियों के मूल्यांकन में डेढ़ महीने की देरी हो गई थी। इस कारण रिजल्‍ट में विलंब हुआ है, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड देश में सबसे पहले 10वीं का रिजल्‍ट देने का अपना रिकार्ड बरकरार रखने जा रहा है। सीबीएसई की कुछ परीक्षाएं भी आज तक नहीं हो सकी हैं। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल के मुताबिक अगर सब काम समय पर होता तो 10वीं का रिजल्ट मार्च या अप्रैल में जारी कर दिया जाता। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को ही जारी कर दिया था। बीते तीन सालों से बोर्ड के रिजल्‍ट में उत्‍तीर्णता का फीसद बढ़ता रहा है। ऐसे में इस साल यह ट्रेंड बरकरार रहता है या नहीं, इसपर भी नजरें टिकी हैं।