भारत और चीन के बीच लद्याख के पास जारी तनातनी के मसले पर अमेरिका ने मध्यस्थता करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे पहले भारत ने ठुकरा दिया और फिर चीन ने भी इसे ठुकरा दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस पर किसी मध्यस्थता की आवश्यकता नहीं है, भारत और चीन मिलकर किसी भी विवाद को सुलझा सकते हैं। ऐसे में किसी तीसरे देश की इस विवाद में जरूरत नहीं है।
ट्रंप ने दिया था ये प्रस्ताव
इसी विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रस्ताव दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ट्वीट किया था कि भारत और चीन अगर चाहें तो अमेरिका दोनों के बॉर्डर विवाद को खत्म करवा सकता है और आपसी सुलह करवा सकता है। इसके अलावा हाल ही में ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी चीन से जारी विवाद पर अच्छे मूड में नहीं हैं।
भारत ने भी ठुकरा दिया प्रस्ताव
हालांकि, भारत की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया। भारत ने कहा कि वह अपने द्विपक्षीय मसले को खुद ही चीन के साथ सुलझा सकता है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-चीन आपसी बातचीत से इसका हल निकाल रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.