शांति की ओर बढ़ रहा अफगानिस्तान, 400 कट्टर तालिबान कैदियों को रिहा करने पर सहमत

अफगानिस्तान में दो दशकों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्येश से शांति वार्ता प्रशस्त होगा। इस युद्ध को खत्म करने की दिशा में अफगान सरकार ने रविर को 400 कट्टर तालिबान कैदियों को रिहा करने के लिए सहमति व्यक्त की है। तालिबान ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि वह तलिबानी कैदियों की रिहाई के 10 दिनों के अंदर ही बातचीत शुरू करने को तैयार है। अफगानिस्तान की महासभा लोया जिरगा ने भी रविवार को कैदियों की रिहाई की मंजूरी दे दी है। तालिबान ने शांति वार्ता में शामिल होने की शर्त के रूप में 5000 कैदियों के आखिरी बैच 400 कैदियों को मुक्त करने की मांग की थी।

राष्ट्रपति अशरफ गनी रिहाई आदेश पर करेंगे हस्ताक्षर

अफगान युद्ध पीड़ितों का इस रिहाई पर कहना है कि शांति की उम्मीद क्षमा की कीमत पर ही की जा सकती है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी घोषणा कर दी कि वे आज ही इन 400 कैदियों के रिहाई के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. पिछले हफ्ते गनी ने काबुल में भव्य विधानसभा आयोजित की जिसमें लगभग 3,200 सामुदायिक नेताओं और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया ताकि सरकार को तालिबानी कैदियों को मुक्त किये जाने के विषय पर सलाह दी जा सके।