आज रात 12 बजे से पूरा भारत लॉकडाउन, अगले 21 दिनों तक कर्फ्यू

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्र के नाम संबोधन की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस काफी तेजी से देश में फैलता जा रहा है। इसके संक्रमण को हमे हर हाल में तोड़ना होगा। इसके लिए पूरे भारत को आज रात 12 से लॉकडाउन किया जाता है। और यह आदेश अगले 21 दिनों तक लागू रहेगा। उन्होंने तत्ख स्वर में कहा कि इस लॉकडाउन को गंभीरता से हर हिंदुस्तानी लें। उन्होंने कहा कि आप घर के बाहर लक्ष्मण रेखा बना दें और उसे लांघने का कभी भी प्रयत्न न करें। सरकार इस आपदा से निपटने की भरसक कोशिश कर रही है। केन्द्र सरकार ने जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं और इक्यूपमेंट के लिए 15000 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं।

LIVE UPDATE :  आज रात 12 बजे से पूरा भारत लॉकडाउन, 21 दिन होगा यह लॉक डाउन

LIVE UPDATE :   कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार ने 15000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।

LIVE UPDATE :  राज्य सरकार से अपील है कि वो इस समय स्वास्थ्य सेवाओं को हीं प्राथमिकता दें

LIVE UPDATE :  अभी अफवाहों से बचने की जरूरत है

LIVE UPDATE :  मेरी आपसे अपील है कि इसके लक्षण को देखते हीं डॉक्टरों की सलाह अवश्य लें। बिना सलाह के कोई दवाई न लें।

LIVE UPDATE :  इस 21 दिन के लॉकडाउन का समय काफी लंबा समय है, और मुझे विश्वास है कि हर हिंदुस्तानी इस मुश्किल घड़ी का डंटकर मुकाबला करेगा और कोरोना को हराएगा।

आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद।

LIVE UPDATE :  सरकार आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में जुटी है।

LIVE UPDATE :  यह महामारी काफी संकट लेकर सामने आयी है।

LIVE UPDATE :  गरीबों को मुसीबत कम हो, इसके लिए कई संगठन साथ आ रहे हैं।

LIVE UPDATE :  जीवन जीने के लिए जो जरूरी है, साथ हीं जीवन बचाने लिए जो जरूरी है उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देनी पड़ेगी

 

LIVE UPDATE :कोरोना से बचने के लिए घर के बाहर लक्ष्मण रेखा बनाइये और इसे कभी न लांघें

LIVE UPDATE :भारत उस स्टेज पर है जहां ये तय किया जा सकता है कि इसके संक्रमण के चेन को हम तोड़ सकते हैं।

LIVE UPDATE :यह समय हर कदम पर संयम बरतने का है

LIVE UPDATE :हमेशा याद रखिए कि जान है तो जहां है।

LIVE UPDATE :जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है कि आप इसका अनुपालन करें।

LIVE UPDATE :पीएम मोदी ने अपील की कि जो खुद को खतरे में डालकर जैसे डॉक्टर्स, नर्सेस, पैथोलॉजिस्ट, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मियों, वार्ड व्याज आप लोगों की सेवा में जुटे हैं।

LIVE UPDATE :चीन और अमेरिका जैसे देशों की व्यवस्था बेहतरीन मानी जाती है, लेकिन बावजूद इसके वो इसके प्रकोप को कम नहीं कर सके।

LIVE UPDATE : कोरोना से निपटने में उम्मीद की किरण उन देशों से है जहां के घरों से लोग बाहर नहीं निकलें हैं। और ऐसे देश इस महामारी से बाहर आ रहे हैं

LIVE UPDATE :डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट कहती है कि एक संक्रमित व्यक्ति सैकड़ों व्यक्तियों तक इस वायरस फैला सकता है।

LIVE UPDATE : पहले एक लाख संक्रमण होने में 67 दिन लगे। जबकि दो लाख लोगों तक पहुंचने में 11 दिन लगे। उसके बाद 3 लाख होने में सिर्फ चार दिन लगे।

 

LIVE UPDATE :  इस 21 दिन के दौरान देश वासियों के लिए संभलने का वक्ता है, अगर इस दौरान नहीं संभला गया तो देश 21 साल पीछे चला जाएगा।
आप इस दौरान एक मात्र काम करें कि घर में हीं रहें। आपको यह याद रहे कि आपके घर से बाहर जाने और अंदर आने के बाद आपके घर इसका सौगात ले आता है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। जो लोग घर में हैं वो सोशल मीडिया पर बहुत जागरूकता फैला रहे हैं।

LIVE UPDATE : कोरोना यानि कोई रोड पर न निकले जैसे बैनर मुझे पसंद आया।

LIVE UPDATE :  कुछ लोग सोच रहे हैं कि एक दूसरे से दूरी बनाना सिर्फ पीड़ितों के लिए है, लेकिन यह गलत है। लोग लापरवाही कर रहे हैं। और अगर ऐसी लापरवाही जारी रही थी तो भारतीयों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

LIVE UPDATE : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश लगातार प्रयास कर रहा है।

LIVE UPDATE :कोरोना से लड़ने के लिए एक मात्र विकल्प सोशल डिस्टेंसिंग

LIVE UPDATE :एक दूसरों से दूरी बनाये रखना हीं कोरोना से बचाव का रास्ता