महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर लागातार बातें हो रही थी। पिछले साल इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप में धौनी आखिरी बार भारत की तरफ से खेलने उतरे थे। बता दें इस बात कि  चर्चा ज़ोरों पर थी कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया विश्व कप का मुकाबला धौनी के करियर का अंतिम मैच साबित हो सकता है।

आज पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने करियर के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरों वाला वीडियो शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में ‘मैं पल दो पल का शायर’ गाना बज रहा है। उन्होंने लिखा, “प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद…शाम 7:29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए।”

 

View this post on Instagram

 

Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

38 साल के हो चुके पूर्व कप्तान धौनी ने आईसीसी विश्व कप के बाद से भारत की तरफ से कोई मैच नहीं खेला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में धौनी 50 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इस विकेट के गिरने के बाद पूरी टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और उसके विश्व कप जीतने का सपना टूट गया था।