राहुल गांधी के लिए पटना में भी सड़क पर उतरे कांग्रेस के कार्यकर्ता, बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को जारी किए गए (ED) के समन के मुद्दे पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज (13 जून, सोमवार) ईडी के सामने पेश होना है। इसे लेकर कांग्रेस पूरे देश भर में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है।

इसी क्रम में पटना की सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के लिए लड़ते नजर आए। पार्टी कार्यकर्ताओं में वर्तमान सरकार के कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली, इसके साथ ही कई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया और कहा कि लोकतांत्रिक देश में सरकारी एजेंसियों पर सता का नियंत्रण चिंतनीय है। यह लोकतंत्र के विरुद्ध राजतंत्र की भावना को चित्रित करता है।