पटना का महावीर मंदिर बना देश का पहला धार्मिक प्रतिष्ठान जहां सेंसर मशीन से मिल रहा चरणामृत

कोविड महामारी के दौर में देश के सभी धार्मिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत अनलॉक-1 हीं में मिल चुका है। अभी देश में अनलॉक-2 चल रहा है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए पटना के महावीर मंदिर प्रशासन ने एक नई पहल की है। मंदिर में भगवान का प्रसाद के रूप में चरणामृत अब ऑटो सेंसर मशीन के द्वारा मिलेगा। आपको बता दें कि ऐसी पहल करने वाला पटना का महावीर मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है।

आपको बताते चलें कि अब तक भक्तो को हाथ से चरणामृत न लेना पड़ता था, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता था। इसे लेकर इस नायाब फॉर्मूले को अपनाया गया है।