बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी, पिछले 24 घंटे में मिले 1370 कोरोना पॉजिटव, 14 हजार से नीचे आई कोरोना संक्रमितों की संख्या

बिहार में कोरोना की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. इससे बिहार के लिए आज एक राहत वाली खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1370 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 13,746 कोरोना के एक्टिव मरीज है. वहीं 30 सितंबर को राज्य भर में लिए गए सैंपल की जांच में 1370 ने संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

पटना में मिले 259 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी ताजा अपडेट के अनुसार राजधानी पटना में 259, पूर्वी चंपारण में 80, पूर्णिया में 96, मुजफ्फरपुर में 45, मधेपुरा में 42, गोपालगंज और जमुई में 43 नए संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में करुणा मरीजों के रिकवरी का प्रतिशत 92.7 4 फ़ीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 131000 383 सैंपल की जांच हुई है। वहीं राज्य भर में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1 लाख 69625 पर पहुंच गई है.