भारत मे निवेश का यह सुनहरा मौका, ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में बोले PM मोदी

इंडिया आइडियाज समिट में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा भारत में निवेश का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। उन्होंने भारत में निवेश करने के फायदे गिनाए। उन्होंने बताया कि किस-किस सेक्टर में संभावनाएं हैं।

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’  कर रहा आयोजन

‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ इस समिट का आयोजन कर रहा है। इस साल ‘यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल’ के गठन के 45 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं।इसी मौके पर ये खास कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।पीएम मोदी ने कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के लोगों को संबोधित किया।

इन सेक्टरों में किया जा सकता है निवेश

पीएम मोदी ने कहा कि भारत हेल्थ सेक्टर में निवेश करने के लिए आपको आमंत्रित करता है। भारत का हेल्थकेयर सेक्टर 22 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।
इसके साथ ही भारत एनर्जी सेक्टर में निवेश करने के लिए आमंत्रित करता है
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश करने के लिए आप आमंत्रित हैं।

डिफेंस और स्पेस सेक्टर में निवेश करने के लिए न्योता दिया
पीएम मोदी ने कहा कि हम डिफेंस में निवेश के लिए FDI लिमिट बढ़ाकर 74 फीसदी कर रहे हैं।