फोर्ब्स की लिस्ट में लगातार 13वें साल मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, दूसरे नंबर पर गौतम अडानी

अमेरिका की मैगजीन फोर्ब्स ने भारत के शीर्ष पूंजीपतियों की लिस्ट जारी कर दी है। फोर्ब्स के मुताबिक देश के टॉप 4 अरबपतियों की संपत्ति में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। फोर्ब्स की ताजा लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर टॉप पर बने हुए हैं। उनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है। यह लगातार 13वां साल है जब मुकेश अंबानी शीर्ष पर बरकरार हैं।

दूसरे नंबर पर पहुंचे गौतम अडानी

मुकेश अंबानी के बाद दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं। इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है. तीसरे नंबर में आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडार का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति 20.4 अरब डॉलर है।चौथे नंबर पर डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं। दमानी की संपत्ति 15.4 अरब डॉलर है. पांचवें नंबर में हिंदुजा ब्रदर्स का नाम शामिल है. इनकी संपत्ति 12.8 अरब डॉलर है।

वहीं छठे नंबर पर साइरस पूनावाला (संपत्ति 11.5 अरब डॉलर), सातवें पायदान पर पालोनजी मिस्त्री (संपत्ति 11.4 अरब डॉलर) है. आठवें नंबर में उदय कोटक का नाम शामिल है. उदय कोटक की संपत्ति 11.3 अरब डॉलर है. वहीं नौवें स्‍थान पर गोदरेज फैमिली को जगह मिली है. इनकी संपत्ति 11 अरब डॉलर है. दसवें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल हैं, इनकी संपत्ति 10.3 अरब डॉलर है।