दिल्ली चुनाव के रूझानों पर बोले अखिलेश यादव, बीजेपी की नफरत की राजनीति कामयाब नहीं होगी

दिल्ली चुनाव के रूझानों में बीजेपी को फिर हार मिलती नजर आ रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नतीजों का संदेश पूरे देश में जाएगा। पूरे देश की जनता एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेंगे।

नफरत की राजनीति कर रही बीजेपी

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी काफी वक्त से नफरत की राजनीति कर रही है। लेकिन वे कामयाब नहीं होंगे। वहीं आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत तय है। दिल्ली में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि अरविंद केजरीवाल की जो काम करने वाली देशभक्ति है उसकी राजनीति चलेगी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि अंतिम नतीजे आने दीजिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बहुत बड़ी जीत होगी।