खुद को एक्टर सोनू सूद का मैनेजर बताकर नवादा के एक शिक्षक से मदद के नाम पर किया फ्रॉड

नालंदा में एक शिक्षक ने अभिनेता सोनू सूद से ट्विटर पर मदद मांगी थी। इसके बाद उसे एक नंबर से कॉल आया। उसने खुद को सोनू का मैनेजर बताया और वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजी। इस लिंक को खोलकर 1 रुपए भेजने को कहा। जैसे ही शिक्षक के परिवार ने 1 रुपए भेजे। उसने खाते में पड़े 2 हजार रुपए साफ कर दिए।
शिक्षक शुभम कुमार पिछले 1 साल से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। साल 2021 में कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका फेफड़ा पूरी तरह से संक्रमित हो गया है। ट्रांसप्लांट के लिए चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर ने उनसे 45 लाख रुपए मांगे। तब से वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिहारशरीफ में किराए के मकान पर रह रहे हैं।
अपने इलाज के लिए वह राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को गुहार लगा चुके है पर किसी ने उनकी सुध नहीं ली। मदद की आस में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर उनसे इलाज की गुहार लगाई थी।

शिक्षक को अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने खुद को सोनू सूद का मैनेजर बताकर उनके एकाउंट से 2 हजार रुपए उड़ा लिए। मामला नगर थाना इलाके के द्वारिका नगर मोहल्ले का है।